पटना जंक्शन पर हादसा, वेटिंग रूम में दीवार गिरने से यात्री की मौत
नई दिल्ली, मॉनसून की बारिश के दौरान देश के कई हिस्सों में बिल्डिंग-घरों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच मंगलवार सुबह बिहार के पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ. पटना रेलवे स्टेशन पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर बाथरूम की दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शख्स सेकेंड क्लास पैसेंजर्स वेटिंग रूम में था. जिस समय वह बाथरूम का इस्तेमाल करने गया, तो बाथरूम की दीवार ही उसके ऊपर गिर गई.
बता दें कि बीते दिनों में देश के कई हिस्सों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस प्रकार की घटनाएं सामने आई और उसके बाद लगातार तादाद बढ़ती चली गई.
अभी 3 अगस्त को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में करीब 5 इमारतें गिर गई थी. इन हादसों में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 5 लोग घायल भी हुए थे.