सावधान! स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

आज के दौर में स्मार्टफोन सबसे महत्वपूर्ण गैजट्स में से एक है। जाने अनजाने हम अपने स्मार्टफोन को कुछ इस तरह इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि हमें नहीं करना चाहिए। कभी-कभी यह हमारे लिए खतरनाक भी हो सकता है। अभी जून की ही बात है, मलयेशिया के सीईओ की स्मार्टफोन एक्सपोज्ड हो जाने से मौत हो गई। वैसे भी हम आए दिन स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से होने वाली घटनाओं को सुनते रहते हैं। लोग अपने स्मार्टफोन्स को लापरवाही से यूज करते हैं और उसे खराब कर बैठते हैं। हम स्मार्टफोन्स को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातें आपको बता रहे हैं…

इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका स्मार्टफोन किसी ऑथराइज्ड सेंटर पर ही रिपेयर हो। यह भी महत्वपूर्ण है कि इसके पुर्जे और अन्य सर्किट वाले पार्ट्स किसी भी तरह से प्रभावित ना हों। अनऑथराइज्ड शॉप वाले जानकारी के अभाव में आपके डेटा को खराब कर सकते हैं या उसमें मैलेशियस ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन अगर गीला हो गया है और आप इसे जेब से बाहर निकालते हैं इसमें कभी भी ईयरफोन या चार्जर ना लगाएं। यह कॉमन सेंस की बात है, नम या गीले स्मार्टफोन में कुछ भी प्लग ना करें। कई बार अनजाने में हमारा फोन पैंट की जेब में नम हो जाता है। इसलिए कुछ भी प्लग करने से पहले इसे ध्यान से जांच परख लें।

एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने ये सुझाव दिया है कि फोन को शर्ट की जेब में ना रखें।

स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट में या फिर किसी गर्म जगह जैसे किसी कार के डैशबोर्ड के नजदीक लंबे समय तक ना रखें। इससे फोन की हीटिंग बढ़ सकती है। यह आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है।

अगर आप फोन को चार्ज में लगाकर उसमें गेम खेलते हैं, विडियो देखते हैं या कॉल करके या दूसरे की कॉल रिसीव करके बात करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए। इससे फोन के हीट होने और बिजली के झटके लगने की संभावना बढ़ जाती है।

हाल ही मैं कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें फोन को चार्ज में लगाकर गाने सुनने से दुर्घटनाएं हुई हैं। स्मार्टफोन से करंट लगने की घटनाएं पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं।

स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए कभी भी सस्ते अडेप्टर का इस्तेमाल ना करें। चार्जर के खराब हो जाने या खो जाने की स्थिति में नया ब्रैंडेड चार्जर ही खरीदें। नकली या अनब्रैंड चार्ज इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।

सावधानी बरतते हुए हमें स्मार्टफोन को किसी पॉवर स्ट्रिप एक्टेंशन कॉर्ड्स पर चार्ज करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि अगर उस शॉकेट में से कोई भी एक डिवाइस बिगड़ता है तो वह आपके स्मार्टफोन को भी डैमेज कर सकता है

Leave a Reply