पटना में गर्मी का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 34 डिग्री के पार
पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं की गति तेज होने के प्रदेश का पारा काफी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. बिहार की राजधानी पटना का तापमान मंगलवार को पिछले 10 सालों के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है. 2006 के बाद 2017 में फरवरी के महीने में तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया है.
पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री ऊपर 34.2 और न्यूतमन 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. भागलरपुर, गया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और सुपौल के भी हालात इसी तरह के हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक एस सेनगुप्ता के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने, बंगाल की खाड़ी से नमी नहीं आने की वजह से ऐसा हुआ है. बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में सिस्टम बेहद कमजोर हैं. आसमान लगातार साफ बना हुआ है. इस कारण तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है.
उधर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गढ़वाल के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार रात और मंगलनार को बर्फबारी हुई .