पति ने पहले मेरी मां और अब हर्षिता को मारा: सिंगर मर्डर केस में बहन का आरोप

पानीपत.हरियाणा की फोक सिंगर और डांसर हर्षिता दाहिया (20) के मर्डर केस में नए दावे किए गए हैं। बुधवार को उसकी बहन लता ने अपने पति पर हर्षिता की हत्या का आरोप लगाया है। लता की मानें तो उसकी मां की हत्या के मामले में पति आरोपी है। इसी केस में हर्षिता गवाह थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए लता को अपने साथ ले गई है। हर्षिता और लता के माता-पिता की मौत हो चुकी है। बता दें कि हमलावरों ने 4 गोलियां मारकर मंगलवार को हर्षिता की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त उसके कुछ दोस्त भी कार में साथ थे। हर्षिता ने FB पर वीडियो पोस्ट कर धमकी की बात कही…

कैसे हुई थी हर्षिता की हत्या?

 

– सोनीपत के रास्ते में एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। उसमें से दो लोग बाहर आए। हर्षिता के दोस्तों को भाग जाने के लिए कहा। इसके बाद नजदीक से हर्षिता को चार गोलियां मारीं। 

– वारदात से कुछ घंटे पहले ही हर्षिता ने फेसबुक पर धमकी मिलने की बात बताई थी। वीडियो में उसने कहा कि वो धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। डीएसपी क्राइम देशराज कहा कि पुलिस पता लगा रही है कि हर्षिता को कौन धमकी दे रहा था। 4 टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हैं।

सोनीपत की रहने वाली थीं हर्षिता

– हर्षिता सोनीपत के नाहरा-नाहरी गांव की रहने वाली थी। फिलहाल वह अपनी मौसी के पास नरेला में रह रही थी। पिछले डेढ़ साल में डांस और सिंगिंग से मशहूर हो गई थीं। 

– वह फेसबुक पेज पर अपने वीडियो अपलोड करती रहती थीं। मौत से पहले भी धमकी मिलने की बात भी उन्होंने फेसबुक पर अपलोड वीडियो में बताई थी।

सपना चौधरी के लिए करती थी कमेंट

– हर्षिता अपनी तुलना हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी से करती थी। फेसबुक पर उसने कई बार अपना और सपना का फोटो लगाकर पूछा कि सपना ज्यादा पसंद हैं या मैं। 

– एक पोस्ट में लिखा, ''सपना अब बिग बॉस में चली गई। बहुत खुशी हुई। लेकिन इस चिंता में हूं कि अगर उससे हरियाणवी संस्कृति के बारे में पूछा गया तो क्या बताएगी? क्योंकि वो खुद इससे कोसों दूर है। क्या वो हरियाणा की तरफ से प्रबल दावेदार थी?''

– ''जब सलमान ने उससे पूछा कि आपने ज़हर खाया था तो उसने कहा थोड़ा सा खाया था, अरे मंदबुद्धि क्या साबित करना चाहती है? तुझे उत्तर देना भी नहीं आया, तुझे कहना चाहिए था वो मेरी पहली और आखिरी भूल थी।''

– ''मैं तुझे एक बात पर सपोर्ट करती अगर तुझे हरियाणा के बुजुर्ग कहते कि- वा बेटी घणा सभ्य नाचती है अर तेरे तै म्हारी छोटी-छोटी छोरी भी प्रेरणा लेवैंगी। कहने को बहुत कुछ है, लेकिन इसे मेरी जलन मत समझना।''

Leave a Reply