पत्नी का इलाज कराने नहीं थे रुपए तो कर ली लूट

भोपाल ।  गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपये जुटाने एक युवक लुटेरा बन गया। पु‎लिस की मुस्तैदी से  आरोपी युवक छह घंटे में ही धरा गया। पूछताछ में उसने बताया ‎कि  गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपये जुटाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर छह घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी करन सिंह ने बताया कि अंजना पत्नी सचिन जैन (26), इलेक्ट्रोनिक मार्केट इतवारा में रहती हैं। वह सुबह पैदल चौक स्थित जैन मंदिर जा रही थीं। सुबह आठ बजे वह गुलिया दाई के मोहल्ले में स्थित शर्मा चाट भंडार के सामने पहुंची थी, तभी पीछे आया एक युवक अंजना के गले से सोने की चेन खींचकर भाग गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। डीआइजी इरशाद वली ने लुटेरे का सुराग देने वाले को 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा कर दी थी। वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। उसमें काली टीशर्ट, नीली जींस और काले रंग का मास्क लगाए युवक चेन लेकर भागता दिख रहा था। मास्क लगा होने के कारण उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। कुछ देर बाद पुलिस को युवक का बिना मास्क लगाए फुटेज मिल गया। हुलिए के आधार पर आरोपित की पहचान हाथीखाना, बुधवारा निवासी नाजिम अंसारी (30) के रूप में हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने चेन पत्नी को दे दी थी। पत्नी को बताया था कि दोस्त से उधार रुपये मांगने पर उसने अपनी चेन गिरवी रखने को दी है। नाजिम की बात पर भरोसा कर उसकी पत्नी ने चेन मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर 30 हजार रुपये ले लिए थे।

Leave a Reply