पनामागेट : नवाज शरीफ पर फैसला आज, पाक मेें हो सकते हैं दोबारा चुनाव
पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट आज पीएम नवाज शरीफ पर फैसला सुनाएगी. फैसला यह तय करेगा कि शरीफ पीएम पर पर बने रहेंगे या नहीं. ऐसी चर्चा है कि यदि फैसला शरीफ के खिलाफ जाता है तो उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ सकता है. यदि फैसला शरीफ के खिलाफ जाता है तो पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी मध्यावधि चुनाव कराने पर विचार कर रही है.
पार्टी में इलेक्शन की चर्चा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के लीडर्स ने बुधवार को शरीफ पर आने वाले फैसले को लेकर मीटिंग की. पार्टी के एक लीडर ने कहा, ‘पीएम शरीफ को प्रभावित करने वाला फैसला आने पर टाइम से पहले इलेक्शन ऑप्शन पर भी चर्चा की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि विपरीत फैसला आने की स्थिति पर पार्टी में दो विचार हैं. एक विचार यह है कि समयपूर्व चुनाव कराया जाए ताकि पीएमएल-एन को उस वक्त के हालात का फायदा मिल सके. वहीं पार्टी का दूसरा धड़ा यह मानता है कि पार्टी को कार्यकाल पूरा करने के बाद ही चुनाव कराना चाहिए.
ये पनामा पेपर लीक का पूरा मामला
पनामागेट का मामला सीधे तौर पर पीएम शरीफ और उनके बेटे-बेटी से जुड़ा हुआ है. इसमें पनामा की लॉ कंपनी मोजैक फोनसेका से पेपर्स लीक की बात सामने आई है. इन पेपर्स में बताया गया है कि नवाज की उत्तराधिकारी मरियम नवाज और बच्चों ने विदेश में लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने मरियम के फाइनेंशियल सोर्सेज पर सवाल उठाया है. पाकिस्तान की सु्प्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था. बता दें कि मुकदमा 1990 के दशक में शरीफ द्वारा लंदन में प्रॉपर्टी खरीदने का है. शरीफ उस वक्त दो बार प्रधानमंत्री रहे थे.