पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली हार

 

टेस्ट मैचों की तरह वनडे मैचों में भी केएल राहुल के कप्तानी का आगाज निराशाजनक हुआ। भारत को पार्ल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में गुच्छों में विकेट गंवाने से टीम को नुकसान हुआ। कप्तान तेंबा बावुमा और रासी वेन डेर डुसेन के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 265 रन तक ही पहुंच सकी।

धवन ने मैच के बाद कहा, 'हम युवाओं को सलाह देते हैं कि वे स्थिति के अनुसार खेलें और टीम को आगे रखना चाहिए। साझेदारी महत्वपूर्ण है और मुझे यकीन है कि वे अनुभव के साथ सीखते रहेंगे। हमारी शुरुआत अच्छी रही, विकेट धीमा था और यह थोड़ा टर्न दे रहा था। जब आप 300 का पीछा कर रहे होते हैं को आप क्रीज पर आते ही गेंद के पीछे नहीं जा सकते। यह आसान नहीं है।  हमने गुच्छों में विकेट गंवाए और इसका असर हमारे खेल पर पड़ा। मैंने सिर्फ गेंद की योग्यता के अनुसार खेलने के बारे में सोचा था। यह अन्य दक्षिण अफ्रीकी पिचों जैसी नहीं थी। मुझे फ्लो मिला, तो मैं बस उसी के साथ आगे बढ़ना चाहता था।'

 

Leave a Reply