पाकिस्तानी शिक्षक प्रशिक्षण लेने पहुंचे चीन

इस्लामाबादः चीनी भाषा से संबंधित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 40 पाकिस्तानी शिक्षक बीजिंग रवाना हुए हैं। 15 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम चीनी सरकार द्वारा 2017 इंटरनैशनल चाइनीज लैंग्वेज टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया है, जिसका मकसद चीनी भाषा में दक्षता प्रदान करना है।

शिन्हुआ समाचार एजैसी के अनुसार, इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास ने बीजिंग रवाना होने वाले पाक शिक्षकों के लिए एक आयोजन रखा गया। इस मौके पर दोनों देशों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।   प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना हुए 40 शिक्षकों में 26 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं, जो पाकिस्तान के विभिन्न संस्थानों से जु़ड़े हुए हैं।

2015 से इस तरह के प्रशिक्षण के लिए चीन रवाना होने वाले पाकिस्तानी शिक्षकों का यह तीसरा बैच है। अब तक इस कार्यक्रम के तहत 120 पाकिस्तानी शिक्षकों को प्रशिक्षण मिल चुका है। आयोजन को संबोधित करते हुए हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरशद अली ने मैत्रीपूर्ण संबंध को मजबूत करने के लिए इस तरह के पहल को लेकर चीनी सरकार का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply