पाक ने भारत का खुफिया ड्रोन किया धराशायी

इस्‍लामाबादः पाकिस्तानी  की सेना ने  भारत के 'खुफिया ड्रोन' ध्वस्त करने का दावा किया है। पाक सेना का कहना है कि यह ड्रोन एलओसी के पास POK में निगरानी कर रहा था। पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर कहा, 'एलओसी पर राचाचिकरी सैक्टर में निगरानी करते हुए भारत के एक क्वॉडकॉप्टर को पाक आर्मी के शूटरों ने धराशायी कर दिया।'

इससे पहले पाकिस्तान ने अमरीका से उसके इलाके में भारत द्वारा खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए ड्रोन उड़ाने की बात कही थी। इसके तुरंत बाद पाक आर्मी के प्रवक्ता ने यह ट्वीट किया। इससे पहले हफ्ते में ट्रंप प्रशासन भारत की आर्म्ड ड्रोन के निवेदन पर विचार करने की बात कह चुका है। पाकिस्तानी फॉरेन ऑफिस स्पोकपर्सन नफीस जकारिया ने इस्लामाबाद में  बताया, 'आर्म्ड ड्रोन का इस्तेमाल दोनों देशों के बीच स्थिति को और खराब कर सकता है। जिस समय दोनों देशों के बीच तनाव है, ऐसे में भारत की तरफ से ऐसा किया जाना खेदजनक है।'

पाक आर्मी के प्रवक्ता का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब भारत की तरफ से 'खुफिया ड्रोन' भेजे गए हों, गफ्फूर का कहना है कि इससे पहले नवंबर में भी मेजर जनरल असीम बाजवा ने भी ऐसा दावा किया था। बाजवा ने दावा किया था कि भारत का खुफिया ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में 60 मीटर की दूरी पर था जिसे उनकी सेना के जवानो ने गिरा दिया।

Leave a Reply