पार्किंग ठेके को लेकर विवाद में आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज

नई दिल्ली जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात अवैध रूप से चलाई जा रही पार्किंग पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हो गई। इसमें एक युवक के सिर में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

जहांगीरपुरी स्थित सी व एच ब्लाक के बीच स्थित सरकारी जमीन है। यह जमीन खाली है व इसे रामलीला ग्राउंड भी कहा जाता है। इस पर अधिकृत पार्किंग थी, लेकिन कुछ समय पहले ठेका खत्म होने के बाद नवीनीकरण नहीं हुआ। इसके बाद भी अवैध रूप पार्किंग का शुल्क वसूला जा रहा था।

इस पार्किंग मैदान की कमाई पर कब्जे को लेकर दो स्थानीय आपराधिक गिरोह आकाश और अली के बीच मारपीट होती रही है। इसी क्रम में शुक्रवार देर रात सी ब्लाक में दो गुट एक दूसरे के सामने आ गए। बताया जाता है कि आकाश की फायरिंग में अली के गुट के शहजाद के सिर में गोली लग गई। गोली लगने से घायल युवक को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया।

Leave a Reply