पिता से अनियंत्रित हुए तीन पहिया वाहन में दबकर बेटा-बेटी की मौत;
उज्जैन में सोमवार को एक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। यह दोनों बच्चे अपने पिता के ही तीन पहिया वाहन में सवार थे। वाहन अनियंत्रित होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पिता के साथ ही बच्चों की मां घायल हो गए। बच्चों की मौत के बाद रोते बिलखते मां बाप उनके शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। इन्हें मनाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ी।
उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर के पास उस समय हंगामा मच गया जब दो थानों की पुलिस, दो CSP मृत बच्चों के माता पिता को अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझा रहे थे। लेकिन मासूमों के शव गोद में लिए परिजन किसी भी हाल में अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाह रहे थे। हामूखेड़ी में रहने वाले रतन मावी भील अपनी पत्नी के साथ सामान बेचने तीन पहिया वाहन (जुगाड़ गाड़ी) से निकले। पति पत्नी और दो मासूम 8 वर्ष की राधा और 3 माह का बेटा सन्नी भी गाड़ी में सवार थे।
हामूखेड़ी मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण गाड़ी में सवार दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे में माता पिता को भी चोट लगी है। तीन थानों की पुलिस ने समझाया तब जाकर पिता अपने दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुआ।
CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि फ्रीगंज जाने के लिए मुड़े ही थे कि उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गया। इसके कारण दोनों बच्चे गाड़ी के नीचे दब गए। दोनों बच्चों को घायल अवस्था में उठाकर एक ऑटो में डालकर रतन जिला अस्पताल लेकर आया। यहां डाक्टरों ने दोनों मासूम को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चों की डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया। यह सुनकर रतन ऑटो में बैठ चोरी छुपे अपने बच्चों की डेथ बॉडी को ले गया।
इस पर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। तीन थानों का बल थाना प्रभारी सहित दो CSP ने रतन को चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर पकड़ लिया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए मनाते रहे। इस बीच हंगामा देख लोगों की भीड़ लग गई। दोनों मासूम के शवों को अपने गले से चिपकाकर रो रहे गरीब माता पिता को समझाने के बाद आखिरकार रतन और उसकी पत्नी पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।