भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को कहा जाएगा डेल्टा: WHO

जेनेवा| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के वेरिएंट को डेल्टा (Delta) वेरिएंट के नाम से जाना जाएगा। इसे डबल म्यूटेंट वायरस के नाम से भी जाना जाता है। WHO का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब इस वेरिएंट को इंडियन कहे जाने पर विवाद हो रहा है और केंद्र सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।

डबल म्यूटेंट या डेल्टा वेरिएंट B.1.617 को भारत में संक्रमण की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार मान जा रहा है। वायरस का यह स्वरूप मूल वायरस से कहीं अधिक संक्रामक पाया गया है। भारत के बाद दुनिया के कई देशों में इसकी मौजूदगी पाई गई है और WHO इसे चिंता बढ़ाने वाला वेरिएंट बता चुका है।
 

Leave a Reply