पुणे में नाइट कर्फ्यू 14 मार्च तक बढ़ा, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, 24 फरवरी से 1000+ केस

नई दिल्ली. पुणे को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से राहत नहीं मिलती दिख रही है और राज्य की उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को 14 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला हुआ है. पुणे की मेयर ने कहा कि 24 फरवरी के बाद से शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान पुणे शहर (Pune City) में रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ आवश्यक जरूरत के सामानों की दुकानें ही खुली रहेंगी.
 

Leave a Reply