पुलवामा एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

पुलवामा .  जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर पुलवामा के तहाब इलाके में हुआ। दो आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में घुसपैठ और मुठभेड़ की घटनाओं में काफी तेजी आई है। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 12 जुलाई तक 102 आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। यह पिछले सात सालों का सर्वोच्च आंकड़ा है। 

सेना को खबर मिली थी कि पुलवामा में तहाब इलाके के एक गांव में आतंकी छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों को निकालने के लिए घर-घर में तलाश अभियान चलाया। इसी बीच एक घर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग होने लगी। सुरक्षाबलों ने घर में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया और बाकी आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

जम्मू और कश्मरी के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, 'पुलवामा में दो आतंकियों को मार गिराया गया। स्थिति कंट्रोल में है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के।' 12 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर हरबीर सिंह ने बताया, 'बड़ी सफलता। हमारे पास जानकारी थी। वे (आतंकी) अधिकारियों और नेताओं को धमकाते थे।'

Leave a Reply