पूठकलां इलाके में तीन मंजिला इमारत में लगी आग

नई दिल्ली |  रोहिणी के पूठकलां इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इमारत के भूतल में बनी जूते की दुकान की वजह से आग देखते ही देखते बेसमेंट और पहली मंजिल तक फैल गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंचीं दमकल की दस गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।रोहिणी जिला के मांगेराम पार्क स्थित पूठकलां इलाके में गुरुवार शाम तीन मंजिला इमारत के भूतल पर बने जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बेसमेंट और पहली मंजिल तक फैल गई और इमारत को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी, पुलिस और राहत बचाव दल ने इमारत में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन धुएं की चपेट में आने से भूतल पर एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की दस गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने पौने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। पुलिस आग लगने और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

Leave a Reply