पेट्रोल-डीजल के साथ सब्जियों के दामों में भी इजाफा जारी

दिल्ली | के लोगों को लगातार महंगाई का झटका लगना जारी है। सब्जी और फलों के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बीच तेल विपणन कंपनियों ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर 35 प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है, तो वहीं डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पिछले कुछ सालों से तेल विपणन कंपनियां अमूमन रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव करती हैं। इसके तहत पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए और बढ़ाए जाते हैं। अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखना चाहते हैं तो एक एसएमएस के जरिये जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

उधर, सब्जी और फलों को दामों में इजाफा जारी है। दिल्ली की ओखला सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया कि हम 50 रुपए किलो गोभी बेच रहे हैं। महंगाई के कारण ग्राहक कम रहे हैं, खरीदारी के लिए पहले ज़्यादा ग्राहक आते थे।

बता दें कि दिल्लीएनसीआर में आलू, टमाटर और प्याज  के अलावा, अन्य सब्जियों के दाम में तकरीबन दुगुने तक की वृद्धि हुई है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। खासतौर से आलू, टमाटर और प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। कहा जा रहा है कि सब्जियों की नई फसल की आवक जब तक शुरू नहीं होगी, तब तक कीमतों में नरमी आने की संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि अगले महीने सब्जियों के दामों में गिरावट आनी शुरू हो सकती है।

Leave a Reply