पेशेवर फुटबॉल लीग फिर शुरू

टोक्यो । कोरोना वायरस महामारी के कारण चार पिछले चार महीने से स्थगित जापान की पेशेवर फुटबॉल लीग (जे-लीग) फिर से शुरू हो गयी है। लीग के फिर से शुरू होने पर सभी शीर्ष 18 टीमों मैदान में उतरी, इस दौरान खाली स्टेडियम में कुल मिलाकर नौ मैच खेले गए। इसमें गत चैंपियन योकोहामा का सामना उरवा रेड्स से हुआ। इससे पहले जे-लीग के शीर्ष डिवीजन का केवल एक दौर हुआ था और उसके बाद कोरोना महामारी के कारण सभी मैचों को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले जापान की लोकप्रिय प्रो-बेसबॉल लीग भी स्टेडियम में दर्शकों के बिना ही पिछले महीने फिर से शुरू हुई थी। यह भी कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत में प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी मिल सकती है। दर्शकों को अनुमति देने का मामला इस पर आधारित रहेगा कि कोविड-19 मामले कैसे हैं, अगर ये कम होते हैं तो दर्शकों को अनुमति मिलेगी और अगर नहीं तो भी मुकाबले खाली सटेडियम में ही होंगे। 
 

Leave a Reply