फलकनुमा पैलेस में थे इवांका और मोदी, तभी बम की खबर से हैदराबाद पुलिस के उड़े होश

ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने हैदराबाद आई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के स्वागत में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फलकनुमा पैलेस में शानदार डिनर का आयोजन किया था. इस दौरान सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि सुरक्षा में लगी हैदराबाद पुलिस उस समय सकते में आ गई जब उसे फलकनुमा पैलेस में बम की सूचना मिली.

 

DGP कंट्रोल रूम को बम की सूचना मिलते ही हैदराबाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. हालांकि इसकी जानकारी इवांका की सुरक्षा में तैना अमेरिका के सिक्रेट सर्विस एजेंसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को नहीं दी गई. पुलिस को हड़कंप मचने का डर था और भव्य समारोह पर असर पड़ने का खतरा था. राज रखते हुए ही हैदराबा

द पुलिस ने एक बार फिर से फलकनुमा पैलेस में तलाशी अभियान चलाया और बम की तलाश शुरू कर दी. पूरा वाक्या उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रंप कल्चरल इवेंट  देख रहे थे और फलकनुमा में डिनर करने के लिए निकलने वाले थे. सीनियर अधिकारियों की देखरेख में पूरा तलाशी अभियान चला.

 

हालांकि बम की यह कॉल एक अपफवाह यानी हॉक्स कॉल साबित हुई. तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस ने इस बात की जानकारीSPG और अमेरिका के सिक्रेट सर्विस एजेंसी को दी. दोनों एजेंसियों ने हैदराबाद पुलिस के साहस की सराहना की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हॉक्स कॉलर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Leave a Reply