फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल में फ्रांस और जर्मनी जीते 

पेरिस । मेजबान फ्रांस और जर्मनी ने फीफा विश्व कप महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातारी दूसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ ही यह टीमें नॉकआउट में तरफ बढ़ रही हैं। फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गये ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। फ्रांस की ओर से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया पर वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी पर आ गया। 
इसके बाद फ्रांस को 72वें मिनट में पेनल्टी मिली जिस पर इयुगेनी ली सोमेर ने गोल दाग कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। फ्रांस के अब दो मैचों में दो जीत के साथ ही छह अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। वहीं ग्रुप बी के मैच में जर्मनी ने सारा डीब्रिट्ज के 42वें मिनट में किये गये गोल से स्पेन को 1-0 से हरा दिया।  यह जर्मनी की लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गये हैं। स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं। वहीं ग्रुप ए में ही नीस में खेले गये मैच में नाईजीरिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

Leave a Reply