बंगाल में बेहिसाब नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायक

झारखंड के जामताड़ा से 3 कांग्रेसी विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा की पुलिस ने कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है। आरोप है कि नकदी लेकर जा रहे ये तीनों विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे और पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा नोटों को गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीन मंगाई गई है। पुलिस फिलहाल तीनों विधायकों से पूछताछ कर रही है। शनिवार देर शाम कांग्रेस विधायक की गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस द्वारा जांच के लिए रोका गया था। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।  पकड़ी गई कार बोकारो के मोहम्मद नईम अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंच गईं।  गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे। विधायकों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply