बंगाल में BJP का आरोप, परीक्षा में कश्मीर PAK का-अरुणाचल को बताया चीन का हिस्सा

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में माध्यमिक स्कूल के एक परीक्षा पत्र में भारत का नक्शा गलत दिखाने के आरोप में टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए पेपर में कश्मीर को पाकिस्तान का और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया है.

 

यह पेपर माध्यमिक स्कूल में क्लास 10 का है. बीजेपी का आरोप है कि यह पेपर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी हुआ है.  

बीजेपी के राहुल सिन्हा का इस मुद्दे पर कहना है कि टीएमसी क्या चाहती है, क्या वे देश को बांटना चाहते हैं. ये सेना का अपमान है जो कश्मीर और अरुणाचल की सुरक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगाती है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए. कांग्रेस और टीएमसी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए.  

 

भारतीय जनता पार्टी के बंगाल राज्य के जनरल सेकेट्ररी राजू बनर्जी का कहना है कि वह इस मुद्दे को लेकर HRD मंत्रालय में चिट्ठी लिखेंगे साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.

 

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है कि इस प्रकार के नक्शे पर बवाल हुआ है. इससे पहले भी कई दफा ऐसे नक्शा दिखाने पर राजनीतिक माहौल गर्मा चुका है.

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में 36 का आंकड़ा चल रहा है. नोटबंदी के बाद से ही ममता बनर्जी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी राज्य में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रही है. हाल ही में पूर्व टीएमसी नेता मुकुल राय ने बीजेपी ज्वाइन की है.

Leave a Reply