बड़ा तालाब लबालब / पिछले साल जुलाई अंत से भरना शुरू हुआ था, इस बार सिर्फ 4 फीट खाली

इस बार अब तक 123 फीसदी बारिश हो चुकी है, जुलाई अंत तक आ सकती है भदभदा के गेट खोलने की नौबत विशेषज्ञों के मुताबिक फुल टैंक लेवल के लिए सिर्फ 11 इंच बारिश की दरकार

भाेपाल. भले ही बारिश का दाैर थमा हुआ हाे लेकिन जून अंत तक हुई सामान्य से ज्यादा बारिश की वजह से बड़ा तालाब पिछले साल से 10 फीट ज्यादा भरा है। बुधवार   को  बड़े तालाब का लेवल 1662.75 फीट है। इसकी वजह यह है कि इस बार अब तक सामान्य से 123 फीसदी ज्यादा बारिश हाे चुकी है। जून की शुरुआत से अंत तक कम- ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी रहा।

विशेषज्ञों के मुताबिक यदि 48 या 72 घंटे में 10-11 इंच बारिश हुई ताे जुलाई में ही तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच सकता है। पिछले साल 25 जुलाई को तालाब का लेवल 1652.70 पर था।

25 जुलाई को लेवल 1652.70 फीट पर था

30% कम बारिश हुई थी 2018 में, इससे 2019 के गर्मी अंत में लेवल डेड स्टाेरेज 1652.00 से नीचे था।

पिछले साल मानसून 13 दिन देर से 28 जून काे पहुंचा था

जुलाई की शुरुआत में ताे बारिश हुई, लेकिन करीब 16 दिन मानसून ब्रेेक हाे गया था।

जुलाई अंत से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अक्टूबर तक चला

20 साल बाद अक्टूबर तक भदभदा के गेट खाेलने की नाैबत आई। सबसे ज्यादा 25 बार गेट खुले।

तालाब लगातार इतना भरा रहा कि नवंबर से लेवल कम हाेना शुरू हुआ

 8 जुलाई को तालाब का लेवल 1662.75 पर रहा

83% ज्यादा   बारिश   हुई   पिछले साल,  इस कारण तालाब में लेवल का बेक अप अब तक बना है

2019 की तुलना में मानसून 12 दिन पहले 16 जून काे आ गया।

अप्रैल- मई में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा, तालाब का 30% पानी भाप बनकर नहीं उड़ा।    

जून में लगातार 3 दिन में 11 इंच बारिश से काेलांस भी लबालब।

संक्रमण काल के दौरान चले लंबे लाॅकडाउन के कारण पानी की खपत भी ज्यादा नहीं हुई। 

 पिछले 8 दिन से तालाब का लेवल 1666.75 फीट पर ही है।

 

Leave a Reply