बड़ी डील: Bharti Airtel के डेटा बिजनेस में 25% हिस्सा 1780 करोड़ रुपये में Carlyle खरीदेगा

नई दिल्ली. भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के डेटा बिजनेस में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी कार्लाइल (Carlyle) ने 1780 करोड़ रुपये में डील की है. 75 फीसदी हिस्सेदारी एयरटेल के पास ही रहेगी. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल Nxtra के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर करेगी. आपको बता दें कि नई दिल्ली स्थित Nxtra, Bharti Airtel की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसके भारत में 10 बड़े डेटा केंद्र हैं.
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल (भारत और दक्षिण एशिया) का कहना है कि भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के इस दौर में डेटा केंद्रों के लिए बड़े पैमाने पर विकास के अवसर खोले हैं और हम इस इसमें एक प्रमुख खिलाड़ी बनने के लिए अपने निवेश में तेजी लाने की योजना बना रहे हैं.
कार्लाइल (Carlyle) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत डिजिटल सेवाओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक बन गया है. एयरटेल के पास अच्छा कस्टमर अनुभव है और भारत में डेटा केंद्रों की संभावित वृद्धि का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
टेलीकॉम सर्विस देने वाली भारती एयरटेल के प्रमोटर्स कंपनी के शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पीटीआई से कहा कि प्रमोटर्स कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.

Leave a Reply