बढ़ानी है बैटरी की लाइफ तो स्मार्टफोन से तुरंत हटा दें ये ऐप

आप जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं, आपकी फोन की बैटरी उतनी ही कम चलती है.
 
अगर आप लगातार स्टेटस अपडेट, फोटो शेयर या वीडियो नहीं देख रहे होते तब भी सोशल मीडिया ऐप्लिकेशंस आपके फोन पर सबसे अधिक दबाव डालते हैं.
 
ऑनलाइन सिक्योरिटी कंपनी एवीजी टेक्नोलॉजिज के अनुसार, बैटरी खाने में सोशल मीडिया ऐप सबसे आगे हैं और उनके बाद गेम और शॉपिंग ऐप का नंबर आता है.
 
एवीजी का यह आकलन उसके अपने ऐप से मिले डेटा के आधार पर है. यह ऐप करीब 10 लाख से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा चुका है.
 
यह मापता है कि किसी फोन में डले ऐप कैसे उस स्मार्टफोन के प्रदर्शन और बैटरी क्षमता पर असर डालते हैं.सबसे अधिक बैटरी खाने वाले ऐप में पहले नंबर पर फेसबुक है. यह ऐप लगातार बैकग्राउंड में चलता रहता है और नेटवर्क गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही नोटिफिकेशन भी भेजता रहता है.
 
गेम खेलने से बैटरी तो तेजी से खत्म होती ही है. इसके अलावा शॉपिंग के ऐप भी बैटरीखोर ऐप्स की सूची में काफी ऊपर हैं.
 
सबसे रोचक बात तो यह है कि कुछ ऐसे ऐप जो बैटरी बचाने और गैरजरूरी ऐप को बंद करने के दावे करते हैं, वे खुद फोन पर बहुत भारी पड़ते हैं. क्लीनमास्टर जैसे ऐप इसमें शामिल हैं.

Leave a Reply