बदमाशो ने कारो के कॉच फोडे, कार मालिक आया तो डाली पॉच हजार की अडी

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके मे स्थित अमन कॉलोनी में बीती रात दो बदमाशों ने एक मकान के नीचे खड़ी दो कारो इंडिका और एक्सेंट मे तोडफोड करनी शुरु कर दी। आवाजे सुनकर जब कार मालिक नीचे आया तो आरोपियो ने उसपर पांच हजार रुपए की मांग करते हुए अडीबाजी की। जब फरियादी ने उन्हे पैसा देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसके पहले तो उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इस दौरान बीच बचाव के लिए आये फरियादी के भाई के साथ भी जमकर मारपीट की गई। बताया गया है कि आरोपी दूसरे भाई का आई फोन पहले ही छीन चुके थे। हंगामा बढता देख जब आसपास के लोग वहॉ जमा होने लगे तो बदमाशा दोनों भाईयों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद मे थाने पहुचें फरियादी कि शिकायत पर पुलिस प्रकरण दर्जकर फरार बदमाशो की तलाश शुरु कर दी है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार प्रायवेट काम करने वाले 30 वर्षीय लईक खान पिता शफीक खान अमन कॉलोनी में रहते है। वहीं आरोपी दानिश उर्फ कंगी और शादाब भी निशातपुरा इलाके में ही रहते हैं, ओर आदतन बदमाश है, उन दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फरियादी लईक ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब दो बजे उनके घर के नीचे खड़ी इंडिका और एक्सेंट कार में तोड़ फोड़ किए जाने की आवाज आने के बाद वह घर के बाहर निकल कर आये तो उन्हे आरोपी दानिश और शादाब कार मे तोडफोड़ करते दिखाई दिये। फरियादी ने जब कार में तोड़फोड़ किये जाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसपर अडीबाजी करते हुए पांच हजार रुपए देने की मांग की। पीड़ित ने रकम नहीं होने की बात कहते हुए इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और उसपर चाकू अड़ा दिया। आवाजें सुनकर लईक का भाई इरफान घर के बाहर आया ओर भाई को पिटता देख बीच बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसकी भी धुनाई लगा दी। इस बीच शोर शराबा बढने पर आसपास के घरों के लोग बाहर निकलने लगे जिन्हे देख आरोपी छुरी लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद इरफान ने लईक को बताया कि कुछ देर पहले इन बदमाशो ने हरे मजार के पास उसका आईफोन मोबाईल कॉल करने के लिये मांगा था, ओर जब उसने देने से मना किया तो उसे छीन लिया और वापस नहीं दिया। जिसके बाद में दोनों भाईयों ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है, कि मामला दर्जकर आरोपियों की धरपकड के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दानिश कंगी के खिलाफ गौतम नगर थाने में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply