बस स्टेण्ड से स्टेडियम तक अतिक्रमण पर कार्रवाई 

जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के विशेष प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष ताम्रकार की चलित कोर्ट ने गुरुवार को बस स्टेण्ड से मानस भवन तक अतिक्रमणों और गंदगी के खिलाफ जबरदस्त चालानी कार्रवाई की। करीब १६५ प्रकरण बनायें और मौके पर ही चालान काटे। कार्रवाई के दौरान कलेक्ट्रेट के अपर आयुक्त राकेश आयाची व अन्य स्टाफ मौजूद था। इसी बीच राईट टाउन स्टेडियम की २५ दुकानों के भी चालान काटें गये। बताया गया है कि इधर पर सड़कों पर अवैध पार्विंâग थी और दुकानें निर्धारित स्थान से बाहर लगी हुई थी। सड़कों पर खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप रहा। नगर निगम में नगर सत्ता का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दुकानदारों का स्पॉट फाइन किया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नगर सत्ता का कार्यकाल पूरा हुआ है और नगर निगम की कमान प्रशासक के रुप में संभाग आयुक्त रवीन्द्र मिश्रा ने संभाली। कार्रवाई के दौरान सड़कों पर किये गये अतिक्रमण हटायें गये। जेसीबी सहित पुलिस भी मौजूद रही। स्टेडियम के कॉरिडोर में कब्जे रहे और गंदगी मिली, जिसके चालान काटें गये।  

Leave a Reply