बाबा रामदेव ने CM योगी-गवर्नर नाईक को कराया योग, हॉल में लगे ठहाके

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही यूपी सरकार इसको लेकर एक्टिव हो गई है। २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। इसी के तहत आज सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद लोगों को योग मुद्राओं की प्रैक्टिस कराई।
आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बताया कि इस योग अभ्यास में योगाचार्य चिन्मय पाण्डया सहित विभिन्न योग संस्थानों के अलावा राज्य के सारे मंत्रियों, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे।  योग के साथ-साथ बाबा रामदेव ने लोगों को बीच-बीच में हंसाया भी। इस दौरान सीएम योगी ने पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पत्रकार भी योग करेंगे तो तन-मन से स्वस्थ रहेंगे और तब कहीं ज्यादा पॉजिटिव न्यूज दे सकेंगे।
सहारनपुर के रहने वाले योगगुरु भारत भूषण ने राजभवन में योगाभ्यास का सुझाव दिया था। राज्यपाल से हुई शिष्टाचार भेंट में भूषण ने यह सुझाव जब उनको दिया गया, तो उन्होंने राजभवन परिसर में इस कार्यक्रम को आयोजित करने को कहा। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में योग का विशाल कार्यक्रम होना, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तकरीबन ५० हजार लोग योग करेंगे।

Leave a Reply