बिलासपुर-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नगर से  5 करोड़ की सहयोग निधि राशि हुई  एकत्रित!

बिलासपुर। अयोध्या में  भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बिलासपुर समर्पण राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए एकत्र किया गया है ।निधि समर्पण की राशि एकत्र करने दूसरा चरण 12 से 21 फरवरी तक चलेगा 
उक्ताशय की जानकारी देते हुए – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति ज़िला बिलासपुर के विभाग सहसंयोजक डॉ विनोद तिवारी, निधि समर्पण समिति अध्यक्ष डॉ ललित मखीजा, जिला निधि समर्पण समिति संयोजक संदीप गुप्ता, जिला संघचालक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पूरे देश में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम लला जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि समर्पण अभियान जोर शोर से चल रहा है ।छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान चला।इसके लिए 1से 15 जनवरी तक संपर्क पखवाड़ा मनाते हुए प्रभात फेरी और रथ यात्रा निकाली गई उसके बाद 15 से 31 जनवरी तक निधि राशि का समर्पण रसीद के माध्यम से किया गया ।बिलासपुर समिति को 10रु वाले 1560 बुक ,100 रु वाले2310 बुक ,1000 के 717बुक और 127 बुक रसीदो के माध्यम से कार्यकर्ताओ को दिए गए ।
उन्होंने बताया कि अब तक 3 करोड़ 70 लाख रुपए जिसमे 2.46 करोड़ के रसीद बैंक में रियलाइज। हो गए है । रसीदों में नकद के माध्यम से 55 लाख तथा 1.77करोड़ रुपए चेक के माध्यम से एकत्र हो चुके है और 1.28 करोड़ कूपन के द्वारा एकत्र होकर बैंक में जमा हो चुके है ।पूरे अभियान के बाद अंकेक्षण करवाया जायेगा । अयोध्या में छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए 5 कमरे बनवाए जायेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के लोग बुकिंग कराकर सपरिवार रुक सकेंगे ।

Leave a Reply