बिलासा कला मंच, स्वराज कला मंच और सूर्यवंशी समाज ने  लगाये पौधे

बिलासपुर । बिलासा कला मंच कला और संस्कृति के साथ जल,जंगल,जमीन और पर्यावरण जागरूकता के लिए समर्पित संस्था है।अभी बारिश का मौसम है बिलासा कला मंच ने ठाना है कि हम पौधरोपण वहीं करेंगे जहां उस पौधे के विकास और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध हो,इसी क्रम में बिलासा कला मंच,स्वराज कला मंच और सूर्यवंशी समाज ने बहतराई स्थित जिला सूर्यवंशी सभागार प्रांगण में बिही,सीताफल,करंज,गुलमोहर, आंवला, आदि के पौधे लगाये।
पौधे की सुरक्षा के लिए तार कांटा,पौधे के विकास के लिए गोबर खाद और पानी डालने के लिए एक चौकीदार की व्यवस्था की गई है।इसके पश्चात मंच के सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य मछुवा बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर से मिलने ग्राम जांजी सीपत गये जहां धीवर जी का स्वागत किया गया।आज के कार्यक्रम में डॉ सोमनाथ यादव,राजेंद्र मौर्य,डॉ सुधाकर बिबे,महेश श्रीवास, रामेश्वर गुप्ता, ओमशंकर लिबर्टी,मथुरा सूर्यवंशी,नीलकमल,राजू रात्रे,बनवारी सूर्यवंशी, धर्मेंद्र भास्कर,थानुलाल लसहे, श्यामकार्तिक,कमल गढेवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी,स्वराज कला मंच,जयनारायण सूर्यवंशी,रोहित खरे,रामायण सूर्यवंशी,डॉ नंदकुमार लास्कर, सुखीराम खरे,सुखसागर सूर्यवंशी,होरीलाल सर्वे,गोपाल करियारे, लल्लू सूर्यवंशी,शगुन बनर्जी,रामावतार सूर्यवंशी,बाबूलाल सूर्यवंशी,बंशीलाल टेंगवर, लक्ष्मण सूर्यवंशी,हेमंत यादव,शिवशंकर यादव,शरद यादव सहित ग्राम जांजी और सीपत के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply