बिहार: परीक्षा में कश्मीर को बताया अलग देश, पूछा यह सवाल

बिहार शिक्षा विभाग अपने एक प्रश्न पत्र को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, वहां के एक प्रश्न पत्र में कथित रूप से एक ऐसा सवाल किया गया जिसे देख लोगों को लगने लगा कि बिहार कश्मीर को भारत का हिस्सा मानता ही नहीं है।

राज्य के बोर्ड ने आठवीं की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया गया था जिसमें पूछा गया था कि इन पांच देशों के लोगों को क्या कहा जाता है। इसमें चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत शामिल था। यानी प्रश्न पत्र तैयार करने वाले ने कश्मीर को भारत का हिस्सा मानने की जगह एक अलग देश मान लिया।

जिस प्रश्न पत्र में यह सवाल किया गया वह बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत करवाया जा रहा था।

बिहार के वैशाली जिले के एक स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने इस गलती को देखा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जिले की एजुकेशन ऑफिसर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने कई दिन से छुट्टी पर होने की बात कही। वहीं बोर्ड  द्वारा इसको प्रिंटिंग की गलती बताया जा रहा है।

Leave a Reply