बिहार में कम होने लगे कोरोना संक्रमण के मामले

 

पटना रविवार को बिहार सर्वाधिक कोरोना संक्रमण वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकल गया। अब सर्वाधिक संक्रमण वाले राज्यों की सूची में बिहार 14वें स्थान पर है। इस बीच पिछले 24 घंटे के अंदर में 5410 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, कुल करोना संक्रमितों की संख्या 35,508 रह गई है। 5809 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं। बिहार में रिकवरी दर 93.95 प्रतिशत है। बीते चार दिन से राज्य में रोज अमूमन छह हजार से कम संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के टेस्ट भी कम किए गए। शनिवार को राज्य में 1.72 लाख टेस्ट किए गए थे जबकि रविवार करीब 1.56 लाख टेस्ट ही किए गए।

पटना जिले में 1575 नए मामले आए हैं। मुजफ्फरपुर में 333, समस्तीपुर में 349, पूर्णिया में 248, भागलपुर में 189 और बेगूसराय में 179 नए केस सामने आए। जनवरी में हर दिन औसतन कोरोना से दो मरीजों की मौत हो रही है। यानी हर 12 घंटे पर एक मौत हो रही है। बिहार में संक्रमण की दर 3.65 प्रतिशत हो गई है, जबकि पटना की संक्रमण दर 19.25 प्रतिशत है।

बिहार के सर्वाधिक संक्रमण वाले 10 शीर्ष राज्यों की सूची से बाहर निकले और संक्रमितों के गंभीर नहीं होने के पीछे विशेषज्ञों के अनुसार तीन कारण हैं। पहली बात ज्यादातर ने कोरोना का टीका लिया है। दूसरी लोगों ने जीवनशैली व खानपान बदला है। तीसरी कि वायरल लोड पिछले दो लहर सें कम है।

Leave a Reply