बिहार में शीतलहर जारी, 5वीं तक के स्कूल बंद

बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह धूप खिली हुई है़ लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शीतलहर जारी है.

गया में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड की वजह से पटना में 17 जनवरी तक पांचवीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, "सोमवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं तथा तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है."

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर में रविवार का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, गया का 4.7 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का रविवार का अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

पटना और गया का शनिवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 21.7 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, ठंड के कारण पटना में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ठंड की वजह से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाओं को 17 जनवरी तक के लिए बंद करने, जबकि छठी से 12वीं तक की कक्षाओं को सुबह नौ बजे के बाद चलाने के आदेश दिए गए हैं.

Leave a Reply