बीफ विवाद के चलते नहीं हुई थी जुनैद की हत्या, जीआरपी का दावा
जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शनिवार को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए रविवार को रेलवे पुलिस के एसपी कमलदीप ने बताया कि घटना के दिन विवाद का मुख्य कारण बीफ नहीं था।
एसपी का कहना था कि असल में विवाद की शुरुआत सीट को लेकर हुई थी जो बाद में हिंसक हो गई। गिरफ्तार आरोपी के बारे में बताते हुए एसपी ने स्पष्ट किया कि जब तक मामले की जांच चल रही है उसकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
हालांकि उन्होंने आरोपी का नाम नेरश बताया जो हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बारे में उन्होंने कोई अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
मालूम हो कि इस घटना के बाद ही पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी जिसमें एक बाइक पर तीन लोगों को स्टेशन से भागते हुए देखा गया था। बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।