ब्रिटिश चुनावः UKIP ने किया बुर्का बैन हटाने का वादा, बताई विचित्र वजह

लंदन: धुर दक्षिणपंथी यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (UKIP ) ने आम चुनाव के घोषणा पत्र में वादा किया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने या चेहरे पर किसी भी तरह का पर्दा करने पर पाबंदी होगी। इसके पीछे जो वजहें बताई गई हैं उनमें से एक कारण बहुत विचित्र है जिसमें कहा गया है कि बुर्का महिलाओं को ‘‘सूर्यकिरणों के जरिए मिलने वाले विटामिन डी को ग्रहण नहीं करने देता।’’

UKIP  के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया, ‘‘ऐसे कपड़े जो पहचान छिपाते हैं, संवाद कायम करने में अवरोधक बनते हैं, रोजगार अवसरों को सीमित करते हैं, घरेलू हिंसा के सबूतों को छिपाते हैं और सूर्यकिरणों से मिलने वाले विटामिन डी को ग्रहण करने से रोकते हैं, वह आजादी में बाधक होते हैं।’’  मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान हुए बम हमले के मद्देनजर अन्य प्रमुख दलों ने प्रचार अभियान रोक दिया लेकिन इसके विपरीत पॉल न्यूटॉल के नेतृत्व वाली UKIP ने हमले के कुछ ही दिन बाद घोषणा पत्र जारी करके प्रचार जारी रखा। UKIP ने व्लादिमीर पुतिन यानी रूस की सरकार से अच्छे रिश्ते बनाने का भी वादा किया है। कहा गया है कि उनके वक्त में रूस को यूके का महत्वपूर्ण सहयोगी बनाया जाएगा।

Leave a Reply