भाई के खिलाफ ऐक्शन पर भड़कीं मायावती

पहले 2 हजार करोड़ का हिसाब दे भाजपा
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मुखिया मायावती ने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बेनामी संपत्ति जब्त होने के बाद बीजेपी सरकार पर तीखा पलटवार किया है। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी को वंचित और दलित समाज के लोगों के आगे बढऩे से तकलीफ होती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को पहले चुनाव के दौरान मिले 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का हिसाब देना चाहिए। मायावती ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस उनके खिलाफ किसी भी हथकंडे में कामयाब नहीं होने वाले हैं। बता दें कि गुरुवार को इनकम टैक्स ने मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी का नोएडा स्थित बेनामी प्लॉट जब्त किया है। इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ रुपये बताई गई है। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, बीजेपी को वंचित लोगों के आगे बढऩे से तकलीफ होती है और वह उनसे अपनी जातिवादी द्वेष निकालते हैं। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के लोग पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें, अगर फिर भी खुद को हरिश्चंद मानकर चलते हैं तो फिर एक बार अपनी पार्टी के लोगों और उनके परिवारों की एक बार जरूर जांच करवा लें कि राजनीति में आने से पहले उनके पास कितनी संपत्ति थी और अब कितनी हो गई है।

बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप
मायावती ने कहा, दलितों, गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों के साथ उनकी बहन जी खड़ी है। किसी और के साथ भी ऐसी ज्यादती होगी तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी होगी। मायावती ने बीजेपी ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, रेलवे विभाग में और अन्य विभागों को निजी हाथों में देने के फैसले से साफ जाहिर होता है कि आरक्षण की व्यवस्था जो संविधान में दी गई है, इसके जरिए उसे खत्म करने में लगे हैं। यह काफी गंभीर बात है। सरकारी नौकरियां पहले से ही खत्म रहे हैं और प्राइवेट सेक्टरों में आरक्षण है नहीं। मैं अपने वंचित वर्ग के लोगों से कहना चाहूंगी कि कारोबार करना चाहिए व्यापार में भी जाना चाहिए अगर ज्यादतती होती है तो युद्ध स्तर पर कार्रवाई होगी। मायावती ने कहा, हम तो खुली किताब हैं। मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को खुली चेतावनी देती हूं कि चाहे कितने भी हथकंडे अपना लो बीएसपी डरने वाली नहीं है, पीछे हटने वाली नहीं है बल्कि डटकर सामना करने वाली है।

मायावती के भाई के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार और भाभी विचित्रलता का कमर्शल प्लॉट जब्त कर लिया है। आयकर विभाग के मुताबिक, इस प्लॉट को बेनामी संपत्ति माना गया है। नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित 7 एकड़ के इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ है। यहां फाइव स्टार होटल बनाने की योजना थी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब सीबीआई और ईडी में भी केस दर्ज होगा। आनंद को मायावती ने हाल ही में बीएसपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। यूपी में 12 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले यह कार्रवाई हुई है। विभाग की जांच से पता चला है कि आनंद कुमार और उनकी पत्नी को बेनामी संपत्ति का फायदा पहुंचाने के लिए कम से कम छह कंपनियों के जरिए लेनदेन का जटिल जाल बिछाया गया था। इनमें दिखावे की कंपनियां भी थीं। इस प्लॉट को खरीदने के लिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों से पैसों का अवैध लेनदेन हुआ था। पिछले तीन साल से आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। 

Leave a Reply