भारतीय लोकतंत्र की तारीफ में बोलीं इवांका- एक चाय वाले का PM बन जाना अविश्वसनीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत दौरे पर हैं. इवांका यहां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची हैं. इवांका ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि हैदराबाद जो इनोवेशन हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहां स्वागत करने के लिए धन्यवाद. इवांका ने मोदी के बचपन में चाय बेचने का जिक्र किया. इवांका ने कहा कि एक चाय बेचने से लेकर पीएम बनने का सफर अविश्वसनीय है. इवांका ने मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत के विकास की तारीफ की. इवांका ने भारत के चंद्रयान और मंगल मिशन का भी जिक्र किया और कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि काबिलेतारीफ है.

इवांका ने कार्यक्रम में आगे कहा कि पीएम मोदी जो आप प्राप्त कर रहे हैं, वह असाधारण है. इवांका ने कहा कि मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसे इवेंट में भाग ले रही हूं जहां 15 सौ से ज्यादा महिला आंत्रप्रेन्योर्स भाग ले रही हैं. अमेरिका में हम महिला आंत्रप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. खासकर जॉब सेक्टर में महिलाओं को बराबरी के अधिकार देने पर काम कर रहे हैं. साथ ही ऐसे माहौल की ओर बढ़ रहे हैं जहां परिवार और जॉब के बीच बैलेंस हो. इवांका ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भारत में भी मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे काम सराहने योग्य हैं.

इवांका ने महिला आंत्रप्रेन्योर्स के साहस और संघर्ष की भी सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शिरकत कर रही है.

कार्यक्रम में पहुंची इवांका का PM मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. फिलहाल दोनों के  बीच बैठक हुई. मोदी ने इस दौरान इवांका और अमेरिका के प्रतिनिधियों को भारत द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इसमें उन्होंने जनधन योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा, स्किल इंडिया और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का जिक्र किया. दोनों जीईएस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे. मोदी ने उद्घाटन करने के बाद मेट्रो में सफर भी किया.

सुबह 5 बजे पहुंचीं इवांका
इवांका करीब सुबह 5 बजे हैदराबाद पहुंचीं. इवांका के लिए प्रधानमंत्री डिनर भी देंगे. इवांका ने भारत आकर कहा कि दोनों देश साथ में मिलकर काफी काम कर सकते हैं, दोनों देश साथ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. इवांका ने यहां पहुंच कर ट्वीट किया, 'शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. वह हैदराबाद में पहुंच कर काफी खुश हैं.'

आपको बता दें इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. इवांका की सुरक्षा में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में करीब 150 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनकी सुरक्षा में करीब 10,000 जवान तैनात किए गए हैं.

इस कार्यक्रम के इतर इवांका करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी, जिसके बाद डिनर का भी कार्यक्रम है. इवांका करीब शाम 4.45 बजे समिट को संबोधित भी करेंगी.

बता दें कि हैदराबाद में होने वाले इस सम्मेलन का थीम 'सर्वप्रथम महिलाएं, सभी के लिए समृद्धि' रखा गया है. इसका मकसद महिला उद्यमियों की सहायता करना और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को मजबूती देना है. इस मौके पर इवांका ट्रंप दुनियाभर के 1000 उद्यमियों को संबोधित करेंगी.
 

Leave a Reply