भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया 6 करोड़ का चरस

बिहार-नेपाल सीमा पर ड्रग्स की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. शुक्रवार की देर रात एसएसबी की 44वीं बटालियन ने बेतिया जिले की सीमा पर चरस की खेप को बरामद किया है.

एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल बॉर्डर से तस्कर चरस की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले है. सूचना मिलने के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई. इस दौरान तस्करों को एसएसबी के तैनाती की भनक लग गई तो वो चरस की खेप कौ छोड़ कर फरार हो गये.

एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित इनरवा बीओपी पिलर संख्या 419/22 के पास से 41 किलो नेपाली चरस जब्त किया.  44 वीं वाहिनी के सेनानानायक राजेश टिक्कू ने बताया कि एसएसबी की कार्रवाई के दौरान तस्कर चरस छोड़ कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे.

जब्त चरस को कस्टम के हवाले कर दिया गया है. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ पंद्रह लाख बताई जा रही है.

Leave a Reply