भारत में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों को लताड़

नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. इस जीत के बाद जहां पाकिस्तान में खुशी का माहौल है वहीं भारत में भी कुछ लोगों ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे भी जलाए. ऐसी शर्मनाक घटना के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर बुरी तरह भड़क उठे हैं.

गद्दार लोगों पर भड़क उठे गंभीर
पाकिस्तान की भारत पर इस जीत के बाद भारत में कथित तौर पर कुछ इलाकों में आतिशबाजी की गई. इस बात पर गौतम गंभीर का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. गंभीर ने लिखा, 'पाकिस्तान की जीत पर जो पटाखे जला रहे हैं वो भारतीय नहीं हो सकते. हम अपने लड़कों के साथ खड़े हुए हैं. शर्मनाक.' बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अलावा कई दिल्ली के भी कई इलाकों में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया गया. जिसका विरोध कई क्रिकेटर्स ने किया है.

सहवाग को भी आया गुस्सा
गंभीर के अलावा टीम इंडिया के एक और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन लोगों का विरोध किया है जिन्होंने पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाए. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे. अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीवली पर पटाखों में क्या हर्ज है. पाखंड क्यों?  

भारत को मिली हार
ICC टी20 वर्ल्ड में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत पर यह पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने पाकिस्तान को महज 152 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया.

बाबर आजम और रिजवान ने छीना मैच
मैच के हीरो रहे कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.  बता दें कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में 29 साल में पहली बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. भारत का अगला मैच 7 दिन के गैप के बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. भारतीय टीम आज तक न्यूजीलैंड से टी-20 वर्ल्डकप में नही जीती है. विराट कोहली के मुताबिक उनकी टीम के पास तैयारी करने के लिए अच्छा खासा समय है, उनके खिलाड़ी इस गैप का फायदा उठाएंगे, तैयारी मजबूत करेंगे और अच्छा खेलेंगे.   

Leave a Reply