भारत-रूस का संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास आज से शुरू, इसलिए है बेहद खास

व्लादिवोस्तोक। भारत और रूस के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास आज से शुरू होने जा रहा है। यह इसलिए सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि पहली बार इस साझा युद्धाभ्‍यास में भारत की तीनों सेनाएं (थल, वायु एवं नौसेना) हिस्‍सा लेने जा रही हैं। भारत और रूस का नाम जोड़कर इस युद्धाभ्‍यास को 'इंद्रा' का नाम दिया गया है। सामरिक लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है।10 दिन तक चलने वाला यह युद्धाभ्‍यास व्लादिवोस्तोक के पास जापान के सागर में आयोजित किया जा रहा है। भारत के करीब 400 सैनिक इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं। इसके लिए गुरुवार को भारतीय युद्धपोत व्लादिवोस्तोक पहुंच गए। पैसिफिक फ्लीट के प्रवक्‍ता ने इसकी जानकारी दी। आज उद्घाटन समारोह आयो‍जित किया जाएगा।

Leave a Reply