भारत से हमारी ऐसी दोस्ती 100 साल तक चले: US; चीन को दी वॉर्निंग

वॉशिंगटन. भारत से जुड़ी पॉलिसी को लेकर दी गई अपनी पहली स्पीच में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत-अमेरिका के बीच अगले 100 साल के रिश्तों की दशा और दिशा तय कर दी है। यह बात अमेरिकी विदेश विभाग के एक ऑफिशियल ने कही। उन्होंने कहा कि टिलरसन की स्पीच सुनने वाले कई देश हैं, जिनमें चीन भी शामिल है। इससे पहले टिलरसन ने चीन को मैसेज देते हुए कहा कि अमेरिका भारत का सबसे भरोसेमंद मददगार है। ऐसे वक्त में जब अनिश्चितता का माहौल है ऐसे में चीन की हरकतें चुनौतीपूर्ण हैं।

 

– अमेरिकी ऑफिशियल ने मीडिया को बताया, "चीन निश्चित ही इस स्पीच को सुनने वालों में है, लेकिन यह ऐसी स्पीच है, जिसके बारे में हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया-पेसिफिक रीजन के सभी देश इसे गंभीरता से लेंगे।"

– इससे पहले रेक्स टिलरसन ने अपनी स्पीच में भारत को अमेरिका के लिए एक मौका बताया। 

– बता दें कि टिलरसन अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे हैं। ऐेसे में माना जा रहा है कि वे भारत-अमेरिका के रिश्तों में और नजदीकी लाना चाहते हैं।

अमेरिका को भारत से दोस्ती बढ़ानी चाहिए

– टिलरसन ने अपनी स्पीच में कहा कि अनिश्चितता और तनाव के इस माहौल में भारत को एक भरोसेमंद दोस्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से वे भरोसा दिलाते हैं कि भारत का वह साथी अमेरिका है।

– उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका ग्लोबल पीस, डेवलपमेंट और स्टेबिलिटी के लिए विजन शेयर करते हैं।

– टिलरसन ने कहा कि यह सही वक्त है जब अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करे। भारत की तारीफ करते हुए रेक्स ने कहा कि भारत का यंग होना, उसकी पॉजिटिव सोच, पावरफुल डेमोक्रेसी और दुनिया में उसके बढ़ते कद की वजह से अमेरिका को भारत से दोस्ती और ज्यादा बढ़ानी चाहिए।

– टिलरसन ने कहा कि साथ ही यह कोशिश हो कि यह दोस्ती आने वाले 100 साल तक चले।

– अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि इंडो-पेसिफिक रीजन में पीस और स्टेबिलिटी के लिए भी भारत और अमेरिका को सहयोग बढ़ाना जरूरी है.

अफगानिस्तान की शांति भारत-पाक के लिए बेहतर

– अमेरिका के टॉप थिंक टैंक सीएसआईएस में भारत से जुड़ी पॉलिसी पर अपनी स्पीच में टिलरसन ने कहा कि एक बार "पीसफुल और स्टेबल अफगानिस्तान" का मकसद पूरा हो जाए तो पाकिस्तान के फ्यूचर की स्टेबिलिटी पर मंडराने वाले बड़े खतरे भी खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के लिए बेहतर हालात बन सकेंगे।

चीन को दी वॉर्निंग

– टिलरसन ने कहा कि भारत की तुलना में चीन ने गलत तरीके से विकास की राह पकड़ी है। 

– उन्होंने साउथ चाइना सी के मुद्दे पर कहा कि जहां चीन ने आगे बढ़ने के लिए इंटरनेशनल रूल्स को तोड़ा है, वहीं भारत दूसरे देशों की संप्रभुता (Sovereignty) का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रहा है।

– उन्होंने चीन से अमेरिका के रिश्ते सुधारने की वकालत की। साथ ही चीन को वॉर्निंग दी कि अगर वह नियम-कानूनी की अनदेखी करता रहा तो यह मुमकिन नहीं होगा।

Leave a Reply