भूकंप के तेज झटकों से हिला पापुआ न्यू गिनि, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5

पापुआ न्यू गिनि । पापुआ न्यू गिनि में रविवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार भूंकप करीब रात 11.14 पर आया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 बताई जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। कहा जा रहा है कि भूकंप का फोकस 10 किलोमीटर गहराई पर था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है।


पापुआ न्यू गिनी सरकार के भौगोलिक प्रबंधन के कार्यवाहक निदेशक क्रिस मैक्की ने बताया कि भूकंप प्रभावित इस वन क्षेत्र में सघन आबादी है। उन्होंने कहा, 'भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की कई खबरें हैं।' मैक्की ने बताया कि यहां कई तेल एवं गैस संचालन केंद्र और कॉफी के बगान भी हैं। पोर्जेरा में सोने की एक बड़ी खान भी है जहां 2,500 से अधिक स्थानीय लोग काम करते हैं।


बता दें कि इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। पापुआ न्यू गिनी रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिसकी वजह यह भूंकप का खतरा बना रहता है। 'यूएस पैसिफिक सुनामी सेंटर' ने रविवार को पापुआ न्यू गिनी में आए इस भूकंप की पुष्टि की। अभी तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं


भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। कई एजेंसियों ने बताया कि घने जंगलों के कारण खराब संचार ने जान-माल के नुकसान का मूल्यांकन करना मुश्किल कर दिया है। पीएनजी ऑयल और गैस एक्सप्लोरर ऑयल सर्च ने एक बयान में कहा कि भूकंप से प्रभावित इलाके में उत्पादन बंद कर दिया गया था।


Leave a Reply