भूख से बच्ची की मौत का केस: धमकी के बाद कोयली को पुलिस प्रोटेक्शन

सिमडेगा (झारखंड). कारीमाटी गांव में भूख से 10 साल की बच्ची संतोषी की मौत के आरोपों पर गांववालों की धमकी को देखते हुए उसके परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया है। शुक्रवार रात गांव की प्रधान सुनीता डांग की अगुआई में करीब 50-60 महिलाएं संतोषी के घर पहुंची थीं। आरोप है कि उन्होंने उसके परिवार को धमकी दी और घर में तोड़फोड़ कर दी। बता दें कि संतोषी की मौत 28 सितंबर को हुई थी। उसकी मां कोयली देवी ने आरोप लगाया था कि राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं होने की वजह से उसे बीते करीब दो महीने से पीडीएस का अनाज नहीं मिला था। ऐसे में उसकी बेटी भूख से मर गई। मीडिया में यह खबर आने के बाद केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

8 कॉन्स्टेबल और 2 एएसआई रहेंगे तैनात

– कोयली देवी और उसकी फैमिली की सिक्युरिटी में 8 कॉन्स्टेबल और 2 एएसआई को तैनात किया गया है।

– ये लोग उसके घर के चारों तरफ घेरा बनाकर चौकसी कर रहे हैं। वहां आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है।

गांव छोड़कर चली गई थी कोयली देवी

– गांववालों की धमकी के बाद कोयली देवी ने शनिवार सुबह गांव छोड़ दिया। घर में सिर्फ बूढ़ी सास देवकी घांसिन थी।

– हंगामा और परिवार के गांव छोड़ने की सूचना मिलते ही सुबह करीब नौ बजे बीडीओ संजय कुमार कोनगाड़ी और थाना प्रभारी सामुएल लिंडा ने उनकी खोजबीन शुरू की। 

– दोपहर में कोयली का परिवार कारीमाटी से छह किमी दूर पतिअंबा गांव में मिला। पुलिस इन्हें लेकर दोपहर 12 बजे गांव पहुंची।

गांववालों ने कहा- कोयली के आरोप बेबुनियाद

– गांववालों का कहना है कि कोयली देवी भूख से बच्ची की मौत का आरोप लगाकर गांव को बदनाम कर रही है।

– ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ ) ने भी दावा किया था कि संतोषी की मौत बीमारी से हुई थी।

– मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामलें में मंगलवार को 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी। विक्टिम के परिवार को 50 हजार रुपए की मदद देने का भी आदेश दिया।

गांव की मुखिया ने कहा- हम तो हालचाल लेने गए थे

– उधर, गांव की मुखिया सुनीता डांग ने कोयली के घर में तोड़फोड़ के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे वूमन ग्रूप्स की मेंबर्स के साथ कोयली के परिवार का हालचाल पूछने गई थीं। वहां महिलाओं ने कोई हंगामा या तोड़फोड़ नहीं की है।

28 लोगों पर केस दर्ज

– पुलिस अफसर सामुएल लिंडा ने कहा कि कोयली के परिवार को धमकाने के मामले में उसकी बड़ी बेटी की शिकायत पर गांव के ही जय सिंह, भीम सिंह की पत्नी संजू देवी और प्यारे बागे की पत्नी को नामजद आरोपी बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ धारा 147,149, 448 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

गांव की महिलाओं से क्या धमकी मिली?

– गांव की महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने कहा, "जब तक प्रशासन के भरोसे रहोगे, गांव से बहिष्कार कर दिया जाएगा। राशन, तेल और नमक भी गांव में नहीं मिलेगा। तुमने भूख से मौत की बात कहकर पूरे गांव को बदनाम कर दिया है। दिखाओ, सरकार से तुम्हें कितने पैसे मिले हैं?"

Leave a Reply