मंगलवार को बाजार में मंगल, तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार

नई दिल्ली. आज लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. आज बाजार में ये तेजी अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से देखने को मिल रही है.

आज सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 298.34 अंक ऊपर 32041.42 के स्तर पर हुई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 91.25 अंक ऊपर 9373.55 के स्तर पर खुला.

फिलहाल तकरीबन 10 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 365 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,110 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 85 अंक यानि 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 9,370 के आसपास कारोबार कर रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप –

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों में रही गिरावट और तेजी-

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, एचडीएफसी, श्री सीमेंट, इंफ्राटेल और टेक महिंद्रा के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई. वहीं एनटीपीसी, ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, आईटीसी भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

Leave a Reply