मंदसौर में 1.20 करोड़ रुपये का आइपीएल का सट्टा पकड़ा गया

मंदसौर  ।  कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आइपीएल के मैचों पर सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाही की गई है। इसमें 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 8 फरार हैं। पुलिस को कुल 1.20 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला है। इनके पास से 2 लैपटाप, 20 मोबाइल, 95090 रुपये, 2 रजिस्टर जब्त किए गए हैं। आरोपित आनलाइन आइडी द्वारा हार-जीत के दांव लगवा रहे थे। मास्टर आइडी के माध्यम से ग्राहकों के मोबाइल में प्लेइंग आइडी दी जाती थी, इसमें पेटीएम व अन्य माध्यमों से बैलेंस डलाया जाता है और जितना बेलेंस होता है उतना खेल ग्राहक खेल सकता है। आइडी लेने के बाद प्रत्येक ओवर, रन, विकेट, वाइट बाल, नो बाल, केच, एलबीडब्ल्यू, रन आउट पारी इत्यादि पर हार-जीत के लगाए जा रहे थे। इस खेल का मास्टरमाइंड इकबाल निवासी खिलचीपुरा है। जो अपने साथियों इंदौर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धम्मू, नीमच निवासी सौरभ मित्तल, चंदन सिंधी उर्फ चंडी, पीयूष मलासिया के साथ मिलकर मास्टर आइडी और आईडी का वितरण करता है। इन्हीं के गुर्गों के रूप में मोहम्मद आसिफ उर्फ मोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी जनकूपुरा, अजहर पुत्र आजाद मेवाती निवासी सोनगिरी हाल मुकाम खिलचीपुरा, देवेंद्र पुत्र राधेश्याम डगवार निवासी बालागंज, सागर पुत्र किशोर डगवार निवासी बालागंज, लखन उर्फ लवी पिता प्रद्युम्न शर्मा निवासी नई आबादी मंदसौर काम करते हैं। पुलिस ने इस मामले में मोनू, अजहर, देवेंद्र, सागर, लखन को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम की धारा 4क, भारतीय दंड विधान की धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में इकबाल, धर्मेंद्र उर्फ धम्मू, सौरभ मित्तल, चंदन सिंधी उर्फ चंडी, पीयूष मलासिया, जाहिद मिट्ठू, मोहित नाहर, शुभम जैन अभी फरार है। आरोपितों के पास से 2 लेपटाप, 6 एंड्राइड मोबाइल, 14 की पेड मोबाइल, 95090 रुपये, 2 रजिस्टर व 1 छोटी नोटबुक जब्त की है। मोबाइल, लैपटाप में आइपीएल सट्टे का करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये का हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया गया।

Leave a Reply