मजदूरों के खातों में तत्काल 10-10 हजार रुपए डालें: पटवारी

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार करते हुए उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं। पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रधानमंत्री जल्द से जल्द अमल करें और देश की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश करें। पटवारी ने मजदूरों के खातों में सरकार से तत्काल 10-10 हजार रुपए डालने की मांग की है।
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जिस प्रकार से देश में हालात बने हैं। मजदूरों को पलायन कर अपने घरों को जाना पड़ा। दो महीने से सबके काम-धंधे बंद हैं। देश की अर्थव्यवस्था में भी जितनी जल्दी हो, नकदी डालने का प्रयास करना चाहिए, जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आए। आपसे राहुल गांधी, एक्सपर्ट, पूर्व आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन कई बार अनुरोध कर चुके हैं कि मजदूरों के खाते में तत्काल 10 हजार रुपए डालना चाहिए, जिससे वे लॉकडाउन का पालन करते हुए इस महामारी से लडऩे में सहयोग कर सकें। इसके अलावा साढ़े 7 हजार न्याय योजना के तहत इनके खाते में सीधे डालना चाहिए। इससे मजदूरों को लगेगा कि मेरी सरकार है। मैं कहना चाहता हूं कि देश की सरकार सबसे गरीब की सरकार होती है। इसे राजनीति से ना लें। आज देश की अर्थव्यवस्था को सुधारना और गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना हमारा और आपका दायित्व है।
 

Leave a Reply