मध्य प्रदेश: BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

भोपाल. मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग (Kailash Sarang) का निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. काफी समय से कैलाश सारंग का इलाज चल रहा था. सारंग राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश सारंग के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग का देवलोकगमन आज हुआ है. हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. कैलाश सारंग के रूप में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है. व्यक्तिगत तौर पर हर समय उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा.

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, कैलाश सारंग ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी एवं समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान को समर्पित कर दिया था. उनके रूप में कर्तव्यनिष्ठ, कुशल संगठक, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, कवि, शायर क्या-क्या नाम दूं; को आज हमने खोया है. उनका अवसान मेरी व्यक्तिगत क्षति है.  श्रद्धेय कैलाश सारंग ने अपने जीवन का एक-एक क्षण जनसेवा और प्रदेश की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था. उनके बिना मध्यप्रदेश स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा.  ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
 

Leave a Reply