मध्‍य प्रदेश में नौ दिन में 64 फीसदी किशोरों ने लगवाया टीका

भोपाल । प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोनारोधी टीका लगवाने में 15 से 18 साल तक के किशारों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविन पोर्टल के अनुसार सोमवार सुबह की स्थिति में इस उम्र के 29 लाख 30 हजार यानी 61 फीसद ने कोरोनारोधी टीका लगवा चुके थे। तीन जनवरी से प्रदेश में इन्हें टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। प्रदेश में इस उम्र के 48 लाख लोग हैं। इस हिसाब से आठ दिन के भीतर ही इतने लोगों को टीका लग गया है। टीका लगाने में पहले नंबर पर इंदौर है। यहां एक लाख 94 हजार को टीका लगाया जाना था। एक लाख 66 हजार से ज्यादा को टीका लगाया जा चुका है। यानी यहां 85 फीसदी किशोरों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। लक्ष्य के मुकाबले 78 फीसद उपलब्धि के साथ छतरपुर दूसरे नंबर पर है। उधर, सोमवार को भी 15 से 18 साल तक के दो लाख से ज्यादा को टीका लगा है। इन्हें शामिल करने किशोरों का टीकाकरण 64 फीसद तक पहुंच गया।

Leave a Reply