ममता पहले ही कर चुकीं यूपी में कांग्रेस की 40% टिकट महिलाओ को देने पर बोली टीएमसी

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया। इसे कांग्रेस की ओर से राज्य में सबसे बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अब कांग्रेस से ही अलग होकर बनी तृणमूल ने अब इस घोषणा का क्रेडिट लेना शुरू कर दिया है। टीएमसी ने कहा है कि सबसे पहले ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए थे। टीएमसी ने बुधवार को ट्वीट कर के कांग्रेस पर हमला किया। टीएमसी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बीते लोकसभा चुनाव में सबसे पहले 40% टिकट महिलाओं को दिया था। टीएमसी ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस उसकी नकल कर रही है। टीएमसी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कदम को गंभीरता से तभी लिया जा सकता है जब वह यूपी के अलावा बाकी राज्यों में भी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दे। मंगलवार को लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी ने ऐलान किया था कि राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा की 403 सीटों में से सिर्फ 7 कांग्रेस विधायक हैं। इनमें से सिर्फ दो ही महिलाएं हैं। ऐसे में आधी आबादी को 40 फीसदी टिकट देने का कांग्रेस का फैसला भले ही कितना अच्छा हो लेकिन चुनौतियां भी भरपूर हैं।

Leave a Reply