महापौर ने की आमजन से अपील

कोरबा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आमनागरिकांे से अपील करते हुए कहा है कि शासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत अन्य शहरों के साथ-साथ कोरबा में भी स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जाएगा, स्वच्छ सर्वेक्षण में कोरबा को सम्मानजनक स्थान मिले, इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें, घरों व दुकानों से निकले हुए कचरे को सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थानों में न फेंके। उन्होने कहा है कि विगत वर्ष स्टार रेटिंग में कोरबा शहर के पिछड़ने का प्रमुख कारण रहा है कि हम सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थानों पर डाले जाने वाले कचरे को नियंत्रित नहीं कर पाएं। उन्होने अपील करते हुए कहा है कि निगम द्वारा शतप्रतिशत घरों तक डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के माध्यम से कचरे का संग्रहण कराया जा रहा है, अतः स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही कचरे को दें, ताकि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखकर स्टार रेटिंग व स्वच्छ सर्वेक्षण में सम्मानजनक स्थान दिला सके। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा है कि वाटर प्लस सर्वेक्षण में भी कोरबा नगर निगम भाग लेगा तथा इस संबंध में शासन की गाईड लाईन के अनुसार तैयारियां करेंगा। 

Leave a Reply