महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, जान बचाने का वीडियो वायरल

बीजिंग। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रेक पर कूदने की कोशिश करती है कि एकदम से एक आदमी उसे खींच लेता है। यह मामला चीन का है। इस वीडियो में एक महिला रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिखाई दे रही है। जैसे ही ट्रेन उसके पास वाले ट्रेक पर आती है वह उसके सामने कूदने के लिए भागती है।

वह ट्रेक पर गिरने ही वाली होती है कि वहां खड़ा एक व्यक्ति उसे भागकर पकड़कर पीछे खींच लेता है। इस खींचतान में दोनों प्लेटफॉर्म पर गिर जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद २ अन्य शख्स महिला और उस आदमी की मदद के लिए वहां पहुंच जाते हैं।  यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर चुके हैं।

इस वीडियो पर लोग अपनी कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति ने महिला की जिंदगी बचाकर बहुत अच्छा काम किया और कुछ लोगों का कहना है कि व्यक्ति ने महिला को केवल बचाया नहीं बल्कि उसे ज्यादा प्रताड़ित किया है। ऐसा ही एक मामला १० मई को अनहुई प्रांत में देखने को मिला था, जहां पर एक युवती अपने पति से झगड़ा कर अपने अपार्टमेंट की १५वीं मंजिल के बाहर बनी बीम पर खुदकुशी करने के लिए बैठ गई थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर

Leave a Reply